Library

Course Offers
Library

Subjects

उत्कृष्ट एवं अत्याधुनिक ढंग से सुसज्जित पुस्तकालय इस महाविद्यालय को अदभुत छवि प्रदान करते हुए कला संकाय की विभिन्न विषयों की उच्च स्तरीय पुस्तकों को संग्रहित हैं इसके अतिरिक्त दैनिक समाचार पत्र, पत्रिकाएँ , साप्ताहिक,मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक पत्र पत्रिकायें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहती हैं | वाचनालय में पत्रिकाएँ सुलभ करायी जाती हैं |एवं विषय से सम्बन्धित पुस्तकें भी स्वाध्ययन हेतु प्रदान की जाती हैं | पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने के लिए कार्यालय से निर्धारित फीस जमा कर पुस्तकालय कार्ड बनाया जाता हैं | प्राप्त पुस्तकें 15 दिन पर वापस कर पुनः दूसरी पुस्तकें प्राप्त करें अथवा निर्धारित अर्थदण्ड प्रतिदित के हिसाब से देना होता हैं | विषय/पाठ्यक्रम के अलावा प्रतियोगिताओं एवं शोध सम्बन्धी पुस्तकें भी उपलब्ध हैं |

  • पुस्तकालय में प्रत्येक विषय की पर्याप्त संख्या में पुस्तकें संग्रहित हैं । विद्यार्थियों से आशा की जाती है कि उनका अधिकाधिक उपयोग करें । मेधावी एवं जिज्ञासु छात्रों के लिए पुस्तकालय में बैठकर भी अध्ययन करने की सुविधा है ।
  • पुस्तकालय की किसी भी पुस्तक, हस्तलिखित प्रति, सामयिक पत्र पत्रिकाओं पर किसी प्रकार का चिन्ह लगाना, कुछ लिखना, फाड़ना या किसी प्रकार की क्षति पहुँचाना अर्थदण्डनीय होगा।
  • पुस्तकालय में प्रत्येक विद्यार्थी को शान्ति एवं अनुशासित वातावरण बनाये रखना अनिवार्य होगा। जिससे अध्ययन या अन्य कार्यो में किसी प्रकार का व्यवधान न हो ।
APPLY ONLINE